Uttarnari header

uttarnari

किच्छा चीनी मिल ने किया, गन्ना किसानों का 31 दिसम्बर माह तक भुगतान

संवाददाता मोहम्मद यासीन

उधम सिंह नगर : उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 31 दिसंबर तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल की अधिशासी निदेशक का आभार जताया है। चीनी मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों के बकाया का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 31 दिसंबर2020 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है। अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।

Comments