उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के कोटद्वार शहर से एक दुःखद भरी खबर सामने आ रही है जहां ड्यूटी पर तैनात घमण्डपुर कोटद्वार निवासी हवलदार मीरज सिंह गुसांईं का आकस्मिक निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक हवलदार मीरज सिंह गुसांईं 44 वर्षीय थे और आसाम राइफल मणिपुर में तैनात थे। हवलदार मीरज सिंह गुसांईं के बड़े भाई धीरेन्द्र गुसांई ने बताया कि मृतक हवलदार मीराज के अपने पीछे दो पुत्र सूरज, अमित व पत्नी अनीता देवी को छोड़ गए हैं। पिछले साल ही अक्टूबर माह में हवलदार मीराज के बड़े बेटे का विवाह हुआ था।
बता दें की हवलदार मीरज सिंह गुसांईं का पैतृक गांव अंदरगांव,कोटडीसैण, ब्लॉक रिखणीखाल, पैनौ पट्टी है। पिछले कुछ सालों से हवलदार मीराज अपने परिवार के साथ कोटद्वार अंतर्गत घमंडपुर वार्ड में निवास कर रहे थे।
हवलदार मीरज सिंह को उनके निवास कोटदार में सूवेदार राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में गढ़वाल रायफल सेंटर से आये सेना के जवानों ने सलामी देने बाद पुष्पांजलि अर्पित कर सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम श्रद्धांजलि दी गई। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित चंडीघाट में किया गया। इस अवसर पर धीरेन्द्र गुसांईं,पार्षद कुलदीप रावत, गढ़वाल राइफल्स सेंटर के लैंसडौन सूवेदार राजेंद्र प्रसाद, नायक ध्यान सिंह, नायक विजेंद्र,लांस. कन्हैया नायक सूरज, सौरभ,दीपक,अर्जुन परिजनों सहित कई लोग मौजूद रहे।