उत्तर नारी डेस्क
20 फरवरी यानी आज शनिवार को राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में एक सादे समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ रावत द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी रमाकांत कुकरेती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने उध्बोधन में स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि रमाकांत कुकरेती विद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों में जैसे स्वच्छता कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता आदि करवाते रहते हैं। उन्होंने आगे बताया की वह उन छात्र-छात्राओं को भी पृस्कृत करते है जो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।