उत्तर नारी डेस्क
20 फरवरी यानी आज शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी पौड़ी गढ़वाल में विद्यालय के छात्रों का एवं शिक्षक व कर्मचारियों के मध्य एक क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए छात्रों व सभी शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया और सभी हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बता दें, कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में छात्र टीम के कप्तान अनुज ध्यानी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, तो वहीं शिक्षकों की टीम ने बॉलिंग की। बता दें कि छात्रों ने पहली पारी में 94 रनों का स्कोर बनाया, तो वहीं द्वितीय पारी में शिक्षकों द्वारा 81 रन बनाये गए। जिसमें की छात्रों ने शिक्षकों को 13 रन से हराकर मैच अपने नाम किया।