Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 14 से 16 फरवरी के बीच हल्‍की बारिश, चमोली में अलर्ट, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर नारी डेस्क 

एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आने वाले दिनों में एकबार फि‍र से मौसम के बिगड़ने का अनुमान है। मौसम विभा‍ग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखण्ड के उत्‍तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच हल्‍की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने बताया है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में उत्तराखण्ड में व्यापक बर्फबारी की संभावना है। 

उत्तराखण्ड में 14 से 16 फरवरी के बीच बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि उत्तराखण्ड के उत्‍तरी इलाकों में 14 से 16 फरवरी के बीच हल्‍की बारिश या बर्फबारी सभव है। 13 फरवरी तक देश के अधिकांश इलाकों समेत राज्‍य में मौसम आमतौर पर शुष्‍क बना रहेगा लेकिन 14 फरवरी से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तराखण्ड के चमोली जिले में 14 फरवरी से हल्‍की बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी। चमोली उत्तराखण्ड का वही जिला है जहां हाल ही में ग्‍लेशियर फटने की घटना सामने आई थी। मौसम विभाग की मानें तो 16 फरवरी तक जिले में ऐसा ही मौसम रहेगा।

उत्तराखण्ड के तपोवन और जोशीमठ के इलाके में 13 फरवरी से मौसम में बदलाव

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि उत्तराखण्ड के तपोवन और जोशीमठ के इलाके में 13 फरवरी से मौसम में बदलाव दिखाई देने लगेगा। आसमान में बादल नजर आने लगेंगे। 14 फरवरी से तपोवन और जोशीमठ के इलाके में हल्‍की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग की मानें तो 16 फरवरी तक तपोवन और जोशीमठ के इलाकों में बारिश और बर्फबारी की स्थितियां बनी रहेंगे। बता दें कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आपदा की जद में आई तपोवन टनल में फंसे 34 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।


Comments