उत्तर नारी डेस्क
बात अगर पहाड़ों की करें तो पहाड़ों में मंगलवार और बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है।
आइये जानते है विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 24.8 06.7
उत्तरकाशी 17.3 02.9
मसूरी 15.7 06.9
टिहरी 18.6 06.8
हरिद्वार 23.4 07.0
जोशीमठ 16.2 06.2
पिथौरागढ़ 20.2 03.5
अल्मोड़ा 18.2 03.8
मुक्तेश्वर 18.3 6.5
नैनीताल 15.4 03.5
यूएसनगर 24.3 05.4
चम्पावत 15.8 00.7