उत्तर नारी डेस्क
एलपीजी कंपनियों ने बीते रविवार देर शाम व्यावसायिक गैस सिलेंडर का नया संशोधित दाम जारी कर दिया है।
जी हां, एलपीजी कंपनियों ने बीते रविवार देर रात व्यावसायिक गैस सिलेंडर का नया संशोधित दाम जारी किया है। देहरादून समेत प्रदेशभर में गैस एजेंसीयों में सोमवार सुबह से बढ़े दाम पर व्यावसायिक सिलेंडर दिए गए है।
आपको बताते चलें कि छात्रों व नौकरीपेशे करने वाले लोगों के लिए थोडी राहत भरी खबर है कि शुरू किए गए पांच किग्रा सिलेंडर की रिफिलिंग 33 रुपये महंगी ही हुई है।
इससे पहले पांच किलो रिफिलिंग का दाम 411 रुपये था, जो अब बढ़कर 444 रुपये हो गया है।
तो वहीं व्यावसायिक गैस के दाम में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठान वाले अधिक प्रभावित हुए है। क्यूंकि
सामान्य रेस्टोरेंट संचालकों के लिए 190 रुपये बहुत मायने रखते हैं। कोरोना काल के बाद इतनी महंगी गैस लेना सामान्य रेस्टोरेंट संचालकों के लिए मुश्किल होगा।
हालंकि, अब तक 14 किग्रा वाले गैस सिलिंडर के दाम में इजाफा नहीं हुआ है
इस पर ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि पहले व्यावसायिक गैस सिलेंडर(19 किग्रा) 1387 रुपये का था जो अब 1577 रुपये में मिलेगा। घरेलू गैस सिलेंडर पहले की तरह 713 रुपये में मिलेगा।