उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है। लगातार प्रदेश में 100 से कम मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण 54 संक्रमित मिले हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बीमारियां थी। मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है। आए दिन 3 से 4 लोगों की मौत हो रही है।
बता दें कि अब तक प्रदेश में कोरोना के 96281 मामले आए हैं। जिनमें 92280 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। वहीं, अभी तक प्रदेश में 1655 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 997 सक्रिय मामले हैं। आज 95 मरीज रिकवर होकर घर लौटे।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 22, नैनीताल में 11, ऊधमसिंह नगर में 11, हरिद्वार में 8, उत्तरकाशी में 1, चमोली जिले में 1 संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी जिले में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है।