उत्तर नारी डेस्क
इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति रही, जिनमें कई अधिकारी एवं कर्मचारी दूरस्थ जिलों से भी सम्मिलित हूए। सभी ने पुरानी पेंशन बहाली पर सहमति व्यक्त करते हुए सरकार से नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन बहाली की पुरजोर मांग की।
सम्मेलन में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा एन पी एस को पेंशन कम टेंशन ज्यादा बताते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गयी। उनके द्वारा नई पेंशन की तुलना शेयर्स सट्टा से करते हुए कर्मचारियों के भविष्य और पैसे को असुरक्षित बताते हुए कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ बताया। डॉ० पसबोला द्वारा नई पेंशन को कर्मचारियों के साथ एक धोखा करार दिया गया।
सम्मेलन में देश विभिन्न प्रदेशों छत्तीसगढ़, झारखण्ड, तेलंगाना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर आदि इत्यादि के प्रदेश पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने आन्दोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाकर ओर आगे ले जाने और ज्यादा प्रभावी बनाने पर जोर दिया।