उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम शुष्क है और पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह मौसम में किसी खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि अगले सप्ताह प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं।
शीतकाल में प्रदेश में बेहद कम बारिश हुई है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो एक से 17 फरवरी तक 48 फीसद कम वर्षा हुई। सामान्यतौर पर इस अवधि में 76.6 मिमी बारिश होती है, जो कि इस बार 39.6 मिमी दर्ज की गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पडऩे के कारण यह स्थिति बनी है। प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में आंशिक बदलाव हो सकता है। विशेषकर 24 व 25 फरवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं तीन से पांच सेमी बारिश हो सकती है, साथ ही अच्छी बर्फबारी की भी उम्मीद है।
विभिन्न शहरों में तापमान
शहर अधि. न्यून.
देहरादून 26.6 10.1
उत्तरकाशी 20.3 05.3
मसूरी 15.2 04.5
टिहरी 16.6 05.4
हरिद्वार 27.0 09.2
जोशीमठ 16.2 03.2
पिथौरागढ़ 19.9 03.7
अल्मोड़ा 21.3 03.0
मुक्तेश्वर 14.8 03.1
नैनीताल 15.2 06.0
यूएसनगर 26.8 08.2
चंपावत 17.3 02.0