Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन जिलों में बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में आज फिर से मौसम के करवट लेने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार से लगातार तीन दिन तक गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, तो वहीं, मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 14 से 16 फरवरी तक गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली व कुमाऊं के पिथौरागढ़ व अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी व कम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 

Comments