Uttarnari header

uttarnari

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात, कहा-पंतनगर और नैनीसैनी हवाई अड्डों का ऐसे होगा विस्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने उत्तराखण्ड से कैलाश मानसरोवर यात्रा के विस्तृत संचालन हेतु विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट की। 

अनिल बलूनी ने कहा की मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट कर उत्तराखण्ड (लिपुलेख) से निर्बाध रूप से कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रारंभ करने का अनुरोध किया है क्योंकि अभी तक सीमित संख्या में लगभग ग्यारह सौ श्रद्धालु ही प्रतिवर्ष इस यात्रा को कर पाते हैं। अगर इस मार्ग (पिथौरागढ़ लिपुलेख) से निर्बाध यात्रा प्रारंभ होती है तो यह उत्तराखंड के पर्यटन और आर्थिकी की लाइफ लाइन बन सकती है। मेरा प्रयास है की पंतनगर और नैनीसैनी (पिथौरागढ़) हवाई अड्डों का विस्तार करके तथा पंतनगर से लिपुलेख तक ऑल वेदर का निर्माण कर हम इस पवित्र यात्रा को सुगम तथा विराट स्वरूप देकर राज्य के पर्यटन और आर्थिकी का कायाकल्प कर सकते हैं। यह संकल्प राज्य की समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।

सांसद बलूनी ने कहा कि वह शीघ्र ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी भेंट करेंगे। ताकि जल्द ही तीनों मंत्रालयों के समन्वय से उत्तराखण्ड की तरफ से कैलाश मानसरोवर की यात्रा प्रारंभ कर हो सके।

Comments