Uttarnari header

uttarnari

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन क्रियान्वयन एवं वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

संवाददाता विरेंद्र वर्मा

टिहरी : टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार मे वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन क्रियान्वयन, जायका जिला परामर्श दात्री एवं वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वनाग्नि को लेकर जनपद स्तरीय तुलनात्मक फारेस्ट फायर मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के साथ ही विगत वर्षों के अनुभव व कार्ययोजना के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों का चिह्नीकरण के निर्देश दिए वन विभाग के अधिकारियों को दिए है। वहीं राजमार्गो, पैदल बटियों, विगत वर्षों के नवीकरण क्षेत्रों के चारों ओर की घास/फूस एवं ज्वलनशील पदार्थो की निरंतर सफाई किये जाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने काश्तकारों को खेतों में झाड़ियों व बालियों को नही जलाने को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। 

बैठक में बताया गया कि जायका के तहत टिहरी व नरेंद्रनगर प्रभाग में आजीविका संबंधी गतिविधियों पर कार्य किया जा रहा है जिसमे हिमोत्थान संस्था एवं अन्य विभागों के  सहयोग से महिला समूहों को लाभान्वित किया जा रहा है। वन भूमि हस्तांतरण के संबंध में बताया गया कि वर्तमान में लोनिवि/पीएमजीएसवाई/अन्य के कुल 3 प्रकरण डीएफओ स्तर पर, 4  चीप कंसर्वेटर, 6 नोडल व 4 स्टेट स्तर पर लंबित है। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है। बैठक में सीडीओ अभिषेक रुहेला, डीएफओ धर्म सिंह मीणा, डीएफओ कोको रोसे, डीएफओ बीके सिंह, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता जल निगम इमरान अहमद, डॉ दीप रुबाली, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी, लोनिवि/पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चंद डिमरी, डीडीएमो बृजेश भट्ट आदि उपस्थित थे।

Comments