Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार से दुखद खबर : जंगल की आग बुझाने गए दो वन कर्मियों की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क 

मामला बीते बुधवार का है। जहां उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत कोटद्वार श्रीकोट से एक दुःखद खबर सामने आ रही है,जहां जंगल की आग बुझाने गए दो वन कर्मियों की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखड़ा रेंज के अंतर्गत श्रीकोट के जंगलों में आग की सूचना मिलने पर रेंज कार्यालय से वन कर्मियों की एक टीम को आग बुझाने के लिए भेजा गया था यह हादसा कोटद्वार श्रीकोट में उस वक्त हुआ जब दो वनकर्मी जंगल की आग बुझाने के दौरान चट्टान से गिर गए। और आग को बुझाने के दौरान मौत हो गई। 

आपको बताते चलें की वन क्षेत्राधिकारी पोखड़ा रेंज राखी जुयाल के मुताबिक बुधवार को रेंज के अंतर्गत ल्वीठा के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पाते ही आग बुझाने के लिए मौके पर चार वन कर्मियों की टीम को भेजा गया था।

टीम में वन दरोगा दिनेश लाल और वनरक्षक हरिमोहन भी शामिल थे। टीम ने दोपहर करीब 12 बजे जंगल में प्रवेश किया और इसी दौरान टीम के अन्य सदस्य आगे निकल गए, जबकि दिनेश लाल व हरिमोहन पीछे रह गए। आग बुझाने के बाद वापस लौटी टीम के अन्य सदस्यों ने जब दोनों को अपने साथ नहीं पाया तो उन्होंने दिनेश लाल के मोबाइल पर संपर्क कर उनकी स्थिति जानने का प्रयास किया। मोबाइल पर घंटी गई लेकिन, दिनेश लाल ने फोन नहीं उठाया। हरिमोहन को भी फोन किया। उन्होंने ने भी कोई जवाब नहीं दिया। जब उनकी खोजबीन की गयी तो कुछ दूरी पर उनका बैग दिखाई दिया।

आगे देखने पर पता लगा की दोनों चट्टान से नीचे गिरे हुए थे, वन कर्मियों ने रेंज कार्यालय में घटना की सूचना दी व ग्रामीणों की मदद से  दोनों को बाहर निकला जिसमें से हरिमोहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिनेश लाल गंभीर रूप से घायल होने के चलते नौगांवखाल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दिनेश ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।



Comments