उत्तर नारी डेस्क
कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों से आगे है परन्तु फिर भी महिलाओ व बालिकाओ को शिक्षित होने के साथ ही अपनी आत्म रक्षा करना भी आना जरूरी है। इसी कड़ी में पुलिस की पाठशाला के अंतर्गत श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार थाना चम्बा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पुलिस लाईन चम्बा टिहरी गढ़वाल में महिलाओ व बालिकाओ की सुरक्षा के सम्बन्ध में चम्बा क्षेत्रान्तर्गत स्थापित स्कूल, कॉलीजो में पढने वाली छात्राओ को एक सप्ताह का आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण पुलिस लाइन चम्बा में प्रारम्भ किया गया। जिसके प्रथम दिवस करीब 50 बालिकाएं प्रशिक्षण में सम्मिलित हुई जिसमें नेशनल चैंपियन रहे प्रशिक्षक सबल सिंह पुंडीर व धन सिंह नेगी द्वारा आत्म सुरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
बता दें, की इस अभियान का उद्देश्य जनपद की नारी गरिमा और स्वाभिमान को बनाए रखते हुए शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के संवैधानिक हक के प्रति जागरूक करना व पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का प्रचार-प्रसार कर महिला और बालिकाओं के स्वावलंबन को मजबूती देना है।