Uttarnari header

uttarnari

पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी आज, सीएम त्रिवेंद्र ने 40 सीआरपीएफ शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है। 2 साल पहले आज ही के दिन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने आईएसआई समेत पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर साजिश रची थी और पुलवामा हमले को अंजाम दिया था। 

आज पूरा देश सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद कर रहा है। पुलवामा में हुए उस आत्मघाती आतंकी हमले को देश आज भी नहीं भूल पाया है जब, इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

बता दें, राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मारी थी जिस टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

पुलवामा हमले की बरसी पर सीआरपीएफ ने भी अपने वीर जवानों के बलिदान को याद किया। एक ट्वीट कर सीआरपीएफ ने लिखा- तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।"

उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ने भी पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 40 सीआरपीएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर भारत माता की सेवा में अपने रक्त की अंतिम बूंद तक समर्पित कर देने वाले देश के सभी वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। 

मातृभूमि रक्षार्थ आपका बलिदान महानतम है। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले वीर सपूतों का यह देश युगों-युगों तक ऋणी रहेगा।


Comments