Uttarnari header

uttarnari

Union Budget 2021 : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र बोले, यह बजट आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा

उत्तर नारी डेस्क 

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा साल 2021-22 का आम बजट पेश किया गया जिसको लेकर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी केंद्रीय बजट 2021-22 को विपरीत परिस्थितियों में प्रस्तुत बहुत ही समावेशी बजट बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन को धन्यवाद देते हुए कहा कि बजट में प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई देती है। मुख्यतः 6 स्तम्भों पर आधारित इस बजट में आधारभूत संरचना के विकास, रोजगार सृजन के साथ ही गांवों और किसानों का ख्याल रखा गया है। इस बजट को सभी देशवासियों की आकांक्षाओं का बजट कह सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा। जो कि विभिन्न चरणों में आत्मनिर्भर भारत पैकेज कुल मिलाकर 27.1 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि जीडीपी का 13 प्रतिशत है। वर्तमान बजट में इसे और आगे बढ़ाया गया है। शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शुरू किया जाएगा जिसके तहत पांच वर्षों में 1 लाख 41 हजार 678 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में भी अनेक प्राविधान किए गए हैं। वहीं, 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल के बजट से स्वस्थ और सुरक्षित भारत की परिकल्पना पूर्ण होगी।

Comments