Uttarnari header

uttarnari

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने आपदा से रैणी एवं तपोवन क्षेत्र में हुए नुकसान का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बीते रविवार को ऋषिगंगा में आई बाढ़ से लापता हुए लोगों की संख्या बढ़कर 202 तक हो गई है। इन लापता लोगों में से जिला प्रशासन ने 95 नामों की सूची जारी कर दी है। तो वहीं केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री श्री राज कुमार सिंह ने सोमवार को जोशीमठ के रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से आयी आपदा से रैणी एवं तपोवन क्षेत्र में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। लौटते समय जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट देहरादून में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हुए नुकसान के कारणों की इसरो की इमेजेज के आधार पर एनटीपीसी, टीएचडीसी एवं एसजेवीएनएल के पदाधिकारी अध्ययन करेंगे, इनकी एक टीम पैदल भी क्षेत्र को भ्रमण के लिये जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदाओं की पूर्व जानकारी के लिये जिन हिल स्टेट में एनटीपीसी आदि के पावर प्रोजेक्ट हैं वहां पर प्रोजेक्ट के साथ ही स्थानीय लोगों के व्यापक हित में अर्लि वार्निग सिस्टम प्रणाली उपलब्ध करायी जायेगी। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात के कारण उत्पन्न हिमस्खलन आदि की घटनाओं की पूर्व में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

Comments