उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को 18वें सीएसआई एसआईजी ई-गवनेंस अवार्ड 2020 दिया गया है। लखनऊ में आज आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित थे। उन्होंने उत्तराखण्ड को ई-मंत्रीमंडल और उत्तराखण्ड ऑडिट मैनेजमेंट के लिए पुरस्कार प्रदान किए। उत्तराखण्ड की ओर से यह पुरस्कार एनआईसी के एसआईओ श्री के. नारायण तथा संयुक्त सचिव गोपन विभाग श्री ओमकार सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किए।
उत्तराखण्ड को यह पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपन विभाग एवं एनआईसी के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि गुड गवर्नेस के लिए ई-गवर्नेस बहुत जरूरी है। ई-कैबिनेट, ई ऑफिस, ई-डिस्ट्रिक्ट, सीएम हेल्पलाईन आदि महत्वपूर्ण पहल हैं। कोशिश है कि लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक लाभ मिले। ई-कैबिनेट की पहल करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य है।