उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आयी प्राकृतिक आपदा में अभी तक 197 लोग लापता हैं और लापता लोगों में से 32 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 08 लोगों की पहचान हो गई है और 24 लोगों की पहचान नहीं हो पायी है तो वहीं बुधवार को चौथे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड मुख़्यमंत्री को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन मंत्री चमोली आपदा और आपदा में हताहत हुए यूपी के लोगों का जायजा लेने उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्य मंत्री विजय कश्यप ने जोशीमठ क्षेत्र के रैणी क्षेत्र में आयी आपदा के सम्बंध में बीते मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट भी की।
कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगि आदित्यनाथ के निर्देश पर आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये हरिद्वार में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और मुख्यमंत्री श्री योगी ने उत्तराखण्ड सरकार को इस आपदा के संकट पर सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग काफी संख्या में इस क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं में कार्यरत रहे हैं। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के लापता लोगों की सूची एवं फोटो उत्तराखण्ड सरकार को प्रेषित कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी का आभार जताया है।
आपको बताते हैं चमोली जिले में आई आपदा में उत्तर प्रदेश के भी करीब 70 श्रमिक लापता है। यह तीनों मंत्री हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे और आपदा पीड़ितों को सहायता उपलब्ध करवाएंगे।