उत्तर नारी डेस्क
चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड के खेता मोटरमार्ग पर तलौर के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा था। इस सड़क हादसे में 5 लोग घायल थे जिसमें से 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के लिए भेजा गया था। वहीं, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर दोनों गंभीर रुप से घायलों को तुरन्त कार्यवाही करते हुए एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घायलों के उपचार को लेकर सम्बन्धित चिकित्सकों को भी दिशा-निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने फेसबुक पेज पर लिखा कि जनपद चमोली के अन्तर्गत देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटना होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। हादसे के पांच घायलों में से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है। घायलों के उपचार को लेकर सम्बंधित चिकित्सकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मैं, ईश्वर से दुर्घटना के सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।