उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रुड़की समेत उत्तरकाशी जिले के बड़कोट, टिहरी जिला और देहरादून जिले में लोगों ने रात 10:36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं।
आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। चमोली हादसे का खौफ अभी तक लोगों के मन से गया भी नहीं है कि भूकंप के झटके महसूस होने से लोग एक बार फिर सहम गये हैं।
चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। अभी भूकंप के केंद्र की सूचना भी नहीं आई है।