उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के लक्सर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया। इस तरह दिनदहाड़े लूट की घटना ने सीधेतौर पर पुलिस को चुनौती दी है। लक्सर में तहसील परिसर से महज 150 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े भारत फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े लूट हो गई। बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी सद्दाम कैश लेकर अपने ऑफिस लौट रहा था।
बता दें कि लक्सर-बालावाली रोड पर बाजार के बीच दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सद्दाम से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर लक्सर सीओ सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास के सीसीटीवी की फुटेज ली जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने टीम गठित कर दी है।