Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने सरकारी दफ्तरों में लगाई अब 100 फीसदी उपस्थिति के प्रस्ताव पर मुहर

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए राज्य सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में समस्त समूह के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति 100 फीसदी किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

बताते चलें कि पिछले साल कोविड-19 महामारी को देखते हुए शासन ने समय-समय पर सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में कमी कर दी थी। कोरोना के कारण हुए अनलॉक के दौरान पचास प्रतिशत और बाद में 75 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दफ्तर आने को कहा गया था। साथ ही इसी तरह सचिवालय में भी बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था। परन्तु अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से घटते मामलों को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष सचिवालय समेत सभी सरकारी विभागों में समस्त समूहों के अधिकारी-कर्मचारियों की 100 फीसदी उपस्थिति का प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनुमोदन दे दिया है।


Comments