Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी में संचालित एवं प्रस्तावित कार्यों की गहनता से की समीक्षा, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित कार्यों की गहनता से समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित योजना एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की जनहित में अवमुक्त धनराशि का समय से शत-प्रतिशत उपयोग करना सुनिश्चित करें।

साथ ही मुख्यमंत्री ने सौर स्वरोजगार योजना को लेकर भी निर्देश दिए कि योजना के हिसाब से सबसे ज्यादा फिजिबल क्षेत्रों का चयन करते हुए उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाये और योजना से लाभांवित करने के लिए जनपद स्तर पर ही लक्ष्य निर्धारित किया जाये। कहा कि जो बैंक रोजगारपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण आवंटित करने में सहयोग प्रदान नहीं कर रहे हैं। ऐंसे सभी बैंको से सरकारी खाते अन्य बैंकों में स्थानान्तरित कर दिये जायें।

Comments