Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी

उत्तर नारी डेस्क 

आज से देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। जिसका आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर संचालन का शुभारम्भ किया। 

बता दें, देहरादून शहर में आज से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो चुका है। यह सभी बसें आधुनिक हाईटेक टेक्नोलॉजी से और सुविधायुक्त हैं। सीईओ डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली स्मार्ट बस आईएसबीटी से राजपुर रोड के बीच चलेगी। उन्होंने बताया कि जैसे ही अन्य बस आएंगी, उन्हें अन्य रूटों पर लगाया जाएगा। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरूआत हुई है। इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों के लिए एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा उपलब्ध है।

Comments