Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : महंगा होगा सिटी बस का सफर, किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में रोडवेज और सिटी बसों से सफ़र करने वालों के लिए एक बुरी ख़बर है। राज्य में लच्छीवाला और बहादराबाद में टोल टैक्स लगने के बाद से वाहनों का किराया भी बढ़ाया जा रहा है। जिसका सबसे ज्यादा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। पहले रोडवेज की बसों में कई रूटों का सफर महंगा हो गया था। तो वहीं अब सिटी बस संचालक भी किराया बढ़ाने की तैयारी में है।

आपको तो पता ही है कि पेट्रोल-डीजल पहले ही आसमान छू रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो महंगाई चरम पर है। जिसे देखते हुए रोडवेज ने टोल टैक्स लगने के बाद किराए में 10 से 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। जिसको देखते हुए सिटी बस यूनियन ने भी किराया बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को सौंप दिया है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद किराए की नई दरें तय होंगी। सिटी बस संचालकों ने चेतावनी दी थी कि अगर किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई तो बसों का संचालन बंद कर देंगे।

Comments