उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रुद्रप्रयाग कालीमठ मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में करीब आधो घंटे तक पूजा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली के लिए मां काली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीएम जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री रावत कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद वह कालीगंगा-1 जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वो कालीगंगा-1 विद्युत गृह होते हुए कोटमा पहुंचेंगे। उसके बाद हेलीकाप्टर से खेल मैदान अगस्त्यमुनि पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा हिलांस के आउटलेट का उद्घाटन सहित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही सीएम जनपद मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की और जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।