उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में रविवार को एक ग्लेशियर के टूटने से भयंकर तबाही मच गई है। ग्लेशियर टूटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इसी के साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने भी राज्य के मौसम को लेकर राहत की बात कही है।
ग्लेशियर के टूटने से मौसम पर असर नहीं
आईएमडी ने कहा कि ग्लेशियर टूटने की वजह से राज्य के मौसम पर कोई विपरीत असर नहीं होगा और इसलिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। हिमखंड के टूटने से राज्य के मौसम पर कोई असर ना होगा। वो अपने सामान्य रूप में ही रहेगा, इसलिए 7-8 फरवरी को ना ही भारी बारिश होने का अनुमान है और ना ही बर्फबारी की आशंका है। हालांकि उत्तराखंड के दूसरे क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि चमोली में नौ और 10 फरवरी को हल्की बरसात हो सकती है।
'दुख की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखण्ड के लोगों के साथ है'
गौरतलब है कि आज सुबह जोशीमठ से करीब 25 किलोमीटर दूर पैंग गांव के ऊपर ग्लेशियर फटा, जिसके चलते धौली नदी में बाढ़ आ गई और फिर पानी को जो भयंकर सैलाब उमड़ा उसे शब्दों में व्यक्त कर पाना बहुत मुश्किल है।