Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बढ़ते तापमान के बीच आज उत्तराखण्ड में हो सकती है बारिश, पढ़े

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में बीते शुक्रवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली और आंधी के साथ हल्की बारिश की छींटे पड़ी जिससे शनिवार की सुबह मौसम सुहावना हो गया।

एक तरफ जहां सुबह-शाम की ठंड भी लगभग खत्म हो गई है वहीं देश के कई इलाकों में अभी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। आज उत्तराखण्ड की राजधानी देहादून सहित टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर अभी मौसम साफ बना हुआ है। दिल्लीवासियों को अब लगभग ठंड से राहत मिल चुकी है।

भारत मौसम के विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से 27 और 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में हल्की बारिश होने के आसार हैं, लेकिन इसका असर मैदानी इलाकों पर कुछ खास नहीं नजर आएगा।


Comments