Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 54 संक्रमितों में से राजधानी में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित, 1 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 1 मरीज ने दम तोड़ दिया, जबकि 54 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 96773 हो गई है। जबकि 38 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद 93268 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 423 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

बता दें कि प्रदेश में अब तक 1690 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 96.38 प्रतिशत हो गई है। 

कितने मामले कहाँ से :

मंगलवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। जबकि देहरादून जिले में 30, हरिद्वार में 7, पौड़ी और नैनीताल में 3-3, ऊधमसिंह नगर में 10 और टिहरी में 1 संक्रमित मिला है।

3982 का टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को राज्य भर में कुल 3982 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही टीकाकरण कराने वालों की संख्या एक लाख 41 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में 12021 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। राज्य में कोरोना टीका लगाने वाले फ्रंट लाइन कोरोना वारियर की संख्या 61 हजार के पार पहुंच गई है। 

Comments