Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का राहत भरा ट्वीट, नंदप्रयाग से आगे शांत हुआ सैलाब का पानी

 उत्तर नारी डेस्क   

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर टूटने से पावर प्रोजेक्ट के बहने की खबर सामने आई। इस बीच उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक राहत भरा ट्वीट किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि नंदप्रयाग से आगे सैलाब का पानी अब शांत हो रहा है। ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। 

आपको बता दें कि आज सुबह खबर आई थी कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से पावर प्रोजेक्ट बह गया। वीडियो में भी साफ दिख रहा था कि तबाही का मंजर कैसा था। अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह राहत भरी खबर दी है।

Comments