उत्तर नारी डेस्क
देश में जहां एक तरफ गर्मी का एहसास शुरू हो गया है वहीं कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने के आसार जताए गए हैं, जिसके बाद एक बार फिर से मौसम करवट लेगा। दरअसल, हिमालयी क्षेत्र से आए पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। आज यानी 23 फरवरी से 24 फरवरी तक उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पांच जिलों में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलेगा। साथ ही देहरादून समेत पांच जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गयी है।
बता दें, गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वही मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और हिमपात की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में न्यूनतम 2.5 मिलीमीटर से लेकर अधिकतम 15.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की बात कही गई है।