उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाजपुर में बाइक पर जा रहे तीन युवकों की टक्कर नील गाय से हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक मंदिर की तरफ जा रहे थे। इस भीषण टक्कर में तीनों युवक सड़क पर ही जा गिरे। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि इस हादसे के बाद मौके पर गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया। अमन, विनोद और रोहित रतनपुरा गाँव के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों अमन और रोहित के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिवार में हादसे की जानकारी के बाद मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।