Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मौसम ने ली करवट, कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की सम्भावना

उत्तर नारी डेस्क

देश के कुछ राज्‍यों में अभी हल्‍की से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मौसम के जानकारों ने चेताया है कि अभी मौसम बिगड़ सकता है। साथ ही उत्तराखण्ड के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फ की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार से अगले तीन दिन तक उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और टिहरी के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि या हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।  इससे निचले इलाकों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। देहरादून, हरिद्वार में भी बादल छाए रहने की संभावना है। तो वहीं, शनिवार को भी मौसम खराब रह सकता है। अगले दो दिन तापमान में वृद्धि का क्रम बना रहेगा। तीन दिन बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

Comments