Uttarnari header

uttarnari

महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्तराखण्ड के बढ़ते कदम, आतंकवादी रोधी दस्ते में शामिल हुईं महिला कमांडो

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में उत्तराखण्ड के कदम बढ़ते ही जा रहे है और अब इसी दिशा में महिला कमांडो दस्ता एवं स्मार्ट चीता पुलिस फोर्स उत्तराखण्ड पुलिस में शामिल हो गए है। जिसके बाद महिला कमांडो फोर्स का शुभारंभ करने वाला उत्तराखण्ड चौथा राज्य बन चूका है।

बताते चलें की देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को महिला कमांडो दस्ता एवं स्मार्ट चीता पुलिस फोर्स उत्तराखण्ड पुलिस में शामिल हो गए है।1 2 दिन के कठिन परिश्रम के बाद 22 महिला कमांडो को दस्ते में शामिल किया गया हैं। यह पहली बार है, जब राज्य एटीएस में महिला कमांडो शामिल हुई हैं, जिन्हें शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही इनकी पहली ड्यूटी हरिद्वार में महाकुंभ में लगाई जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिला कमांडो फोर्स का शुभारंभ करने वाला उत्तराखण्ड चौथा राज्य है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला कमांडो दस्ते को निशुल्क प्रशिक्षित करने पर मोटिवेटर शिफूजी शौर्य भारद्वाज का आभार भी जताया। साथ ही कहा की आने वाले दिनों में प्रदेशभर में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रारंभिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। किसी भी विद्या में पारंगत होने का सबसे बड़ा उद्देश्य आत्म सुरक्षा होना चाहिए। विद्या का सदुपयोग होना जरूरी है। विद्या के ज्ञान के साथ ही स्कूली छात्राओं को आत्म सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने चमोली आपदा में सर्च और रेस्कयू अभियान की कमान संभालने वाली पांच महिला अधिकारियों की भी विशेष सराहना की।


Comments