Uttarnari header

uttarnari

वसंतोत्सव 2021 : उत्तराखण्ड राजभवन में 13-14 मार्च को लगेगी पुष्प प्रदर्शनी, ये फूल होंगे खास

उत्तर नारी डेस्क

राजभवन देहरादून में हर वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वसंतोत्सव इस वर्ष 13-14 मार्च को आयोजित होगी। यह निर्णय राजभवन में गुरूवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। 

राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रातः 9 बजे किया जायेगा और प्रातः 11 बजे से आम जनता के लिए प्रदर्शनी खोल दी जायेगी। पुष्प प्रदर्शनी में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड की विशिष्ट वनस्पति/जैव प्रजाति पर पोस्टल कवर जारी करने का निर्णय लिया गया।

इस वर्ष जरबेरा, कारनेशन, ग्लैडियलस, अगापैन्थस, आर्किड, मैरीगोल्ड, लिली, क्रिसेन्थेमस, ट्यूलिप, आदि पुष्प प्रमुखता से प्रदर्शन में रहेंगे। प्रतियोगिता श्रेणी में कट फ्लावर, पॉटेड प्लाण्ट, लूज फ्लॉवर, हैंगिंग पॉट, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी, फ्रेश पीटल रंगोली, स्कूली बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आदि प्रमुख है।

बताते चलें राज्यपाल ने कोविड-19 से जुड़ी सभी सावधानियां बरतने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जिसमें प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजर एवं मास्क की पूरी सुविधा की जाए।

Comments