उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने के कारण पारे में तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन, मौसम विभाग ने आगामी रविवार से मौसम के फिर करवट बदलने की संभावना जताई है। जिसके चलते पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली रही। दून, हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के अगले दो दिन में पहुंचने की आशंका है। जिसके चलते रविवार से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।