उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही थी। लेकिन बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में फ़िर एक बार तेज़ी से रफ़्तार दर्ज़ कि गई हैं। स्वास्थ्य विभाग कि ओर से बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 100 लोगों की कोरोना जाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। हालांकि, राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है।
बता दें, कि उत्तराखण्ड में अब तक 97234 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 93594 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त 542 एक्टिव केस हैं, जबकि 1406 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। अब तक राज्य में 1692 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से
नैनीताल में सर्वाधिक 55, देहरादून में 20, हरिद्वार में 13, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर में 3-3 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि चमोली में 2 व अल्मोड़ा में 1 मरीज कोरोना संक्रमित मिला है।
वहीं, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण का ग्राफ
कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। प्रदेशभर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग सुबह ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच जा रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ टीका लगवा रहे हैं। मंगलवार को 60 वर्ष व इससे ऊपर के 6098 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जबकि 45-59 वर्ष के 204 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।