Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में शुक्रवार को मिले 186 संक्रमित, 99 हज़ार के पार पहुँचा संक्रमितों का आंकडा

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। वहीं, 186 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों का संख्या 99258 हो गई है। जिसमें से 94916 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 1708 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 161 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वहीं वर्तमान में 1162 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून और हरिद्वार जिले में संक्रमितों का ग्राफ बढ़ रहा है। देहरादून जिले में 65 कोरोना मरीज मिले। जबकि, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, टिहरी में 18, अल्मोड़ा और पौड़ी में 5-5, बागेश्वर में 1, चमोली में 4, रुद्रप्रयाग में 3, ऊधमसिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में 6 मरीज सामने आए हैं। चंपावत और पिथौरागढ़ में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।

Comments