Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के मिले 36 नए मामले, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में कोरोना मरीजों के मामले थम गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उत्तराखण्ड में 36 नए मामले आए हैं। जबकि ध्यान देने वाली बात ये है कि देहरादून जिले में कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला है। कोरोनाकाल में बहुत कम ऐसा हुआ है जब राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा शून्य रहा हो। राज्य में कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हुई है। इधर, 45 मरीज ठीक भी हुए है। जिसमें देहरादून के 20, नैनीताल के 12, हरिद्वार के 10 व टिहरी के 3 मरीज शामिल हैं। 

आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में 97565 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि इसमें से 93858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 600 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 1410 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1697 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

कितने मामले कहाँ से : 
हरिद्वार में सबसे अधिक 19 नए मामले आए हैं। इसके अलावा नैनीताल में 12, ऊधमसिंह नगर में 3, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में 1-1 मरीज मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है।

Comments