Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के 43 नए मामले मिले, 97 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड के 7 जिलों में 43 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। जबकि राहत की बात ये रही कि रविवार को कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 96992 हो गई है।

बता दें, प्रदेश में अब तक 1691 मरीजों ने दमतोड़ दिया है। वहीं, 11 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद 93453 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 451 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.35 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण दर लगभग चार प्रतिशत है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 18, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 7, ऊधमसिंह नगर में 5, टिहरी में 1, अल्मोड़ा में 1, चंपावत जिले में 1 संक्रमित मिला है। जबकि छह जिलों में कोई संक्रमित मामला सामने नहीं आया है।

Comments