उत्तर नारी डेस्क
स्वास्थ्य विभाग कि ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 51 लोगों की कोरोना जाँच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। तो वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में कोरोना संक्रमण कि चपेट में आकर 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
बता दें, कि उत्तराखण्ड में अब तक 97,285 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 93,629 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त 556 एक्टिव केस हैं। अब तक राज्य में 1,694 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.24% है।
कितने मामले कहाँ से
देहरादून में सर्वाधिक 26, नैनीताल में 17, हरिद्वार में 4, ऊधमसिंहनगर में 3 व बागेश्वर में 1 संक्रमित मिला है। वहीं अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में पिछले 24 घंटे में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लगवाई कोराना वैक्सीन
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद करीब 30 मिनट तक राज्यपाल डॉक्टरों की निगरानी में भी रहीं। इसके बाद मीडिया से मुखातिब राज्यपाल ने कहा कि लोग बिना भय के कोरोना का टीका लगवाएं। यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। यह टीका जीवन रक्षक औषधि का काम करेगी। उन्होंने वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स, नर्सों सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी धन्यवाद दिया। राज्यपाल ने अपील की कि कोरोना टीकाकरण के बाद भी लोग निरंतर मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाये रखे तथा हाथों को धोते रहें।