Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के 54 नए मामले, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार  शनिवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले मिले और दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के चपेट में आये मरीजों की संख्या 97754 हो गई है। हालांकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की गति बेहतर है। 

आपको बता दें, की कुल संक्रमितों में से अब तक 94058 (96.22 प्रतिशत) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 583 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा हैं। वहीं, 1702 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके है। इधर, विभिन्न जिलों से कल 106 मरीज ठीक भी हुए हैं।

कितने मामले कहाँ से : 

हरिद्वार में 17, देहरादून में 15, नैनीताल में 11, अल्मोड़ा में 5, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 2 व बागेश्वर में 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

17 हजार से अधिक को लगा कोरोना का टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। शनिवार को प्रदेश में 272 सेंटरों पर 17 हजार, 932 लोग को टीका लगाया गया। अब तक 89 हजार, 543 लोग का पूर्ण टीकाकरण यानी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं, साठ साल से अधिक उम्र के 88954 लोग को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

Comments