उत्तर नारी डेस्क
राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उत्तराखण्ड में 1 कोरोना मरीज की मौत और 60 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, अच्छी बात ये है कि सात जिलों में एक भी नया मामला नहीं मिला है। वहीं सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसद रहा है।
अब तक प्रदेश में 97 हजार, 866 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 94168 स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त 581 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा हैं, तो वहीं, 1413 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 1704 मरीजों की मौत भी राज्य में हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में सबसे अधिक 35 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 10, नैनीताल में 7, ऊधमसिंह नगर में 4, टिहरी व पौड़ी में 2-2 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। जबकि सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 86 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में 1 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
30 हजार से अधिक का टीकाकरण
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान तेज होता जा रहा है। सोमवार को भी 357 केंद्रों में 30 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें साठ साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 21860 लोग शामिल रहे। जबकि 45 से 59 साल उम्र के 1261 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी। इसके अलावा 1480 स्वास्थ्य कर्मी व 5480 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी कोरोना का टीका लगाया गया। प्रदेश में अब तक 95093 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण (वैक्सीन की दोनों डोज) हो चुका है। बता दें कि 60 साल से अधिक उम्र के 1 लाख 11 हजार, 335 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।