Uttarnari header

uttarnari

टाइगर रिजर्व में एक और बाघ को गंवानी पड़ी जान, आपसी संघर्ष का अंदेशा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक बाघों का दीदार करने आते हैं। परन्तु यहां बाघों की की मौत के मामले लगातार सामने आने से बाघों को बचाने की चिंता और बढ़ने लगती है। ताजा मामला टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज का है। जहां बाघ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया है। बताया जा रहा है कि बाघों की वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक बाघ को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 बाघ अपने साम्राज्य को लेकर आपस मे लड़े होंगे। 

बताते चलें की शव आधा खाया हुआ है, जिससे अभी  मौत के ज्यादा कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके बाद ही बाघ की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।  

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल ने बताया कि सोमवार को गश्त कर रही टीम ने इस बाघ का शव देखा, जिसके बाद उन्हें इसके शव के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक बाघ आधा खाया हुआ है जिसके कारण बाघ की उम्र और लिंग की पहचान नही की जा सकी। अंदाज़ा लगाया जा रहा है की बाघ का यह शव एक से दो दिन पुराना हो सकता है।  

Comments