Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी ख़बर, भाजपा करेगी प्रत्याशी का एलान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में विधानसभा सीट सल्ट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्ताधारी भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए नामों का पैनल तैयार कर लिया है। जिनमें 3 नाम शामिल है। 

आपको बता दें कि शनिवार को शाम 7 बजे कोर ग्रुप की बैठक भी होनी है जिसमें इन नामों पर चर्चा की जाएगी। बता दें, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान कमेटी ने नाम सुझाए और नामों का एक पैनल तैयार किया गया। सूत्रों के अनुसार पैनल में पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश मेहरा, डॉ. यशपाल रावत के नाम भी शामिल हैं। वहीं, कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, समिति के सदस्य राज्यमंत्री डॉ. धनसिंह रावत, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट समेत पार्टी सांसद व प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व अन्य नेता हिस्सा लेंगे।

Comments