उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार महाकुंभ से ये बड़ी ख़बर सामने आई है। जी हाँ, महाकुम्भ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना की जाँच रिपोर्ट लाने की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है।
आपको बता दें, कि हरिद्वार जिले मे महाकुंभ के आयोजन और देश के पांच राज्यों में कोविड का नया स्ट्रेन मिलने से सरकार, मेला प्रशासन व जिला प्रशासन और अधिक सचेत हो गये थे। जिसके बाद सरकार ने कुंभ को लेकर जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एअसोपी) में कुंभ स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण और 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया था। जिसको अब सरकार ने खत्म कर दी गयी है।