उत्तर नारी डेस्क
देशभर में लगातार कोरोना का प्रसार बढ़ रहा हैं। उत्तराखण्ड में पिछले दिनों नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही सबसे पहले यह आदेश दिए थे कि कुम्भ मेले में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन आज हुई बैठक के बाद यह तय किया गया है कि हरिद्वार कुम्भ मेले में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी है। हालांकि इसका अधिकारिक आदेश फिलहाल जारी नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि, उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए है कि जो भी हरिद्वार कुम्भ में स्नान के लिए आएगा वह अपनी 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा। 1 अप्रैल से हरिद्वार कुम्भ का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार हरिद्वार कुम्भ 4 महीने की जगह 1 महीने का ही निश्चित किया गया है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
आपको बता दें कि हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ को लेकर भारत सरकार ने चिंता जाहिर की है। हालांकि इससे पहले भी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से हरिद्वार कुम्भ के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जो भी हरिद्वार कुम्भ में स्नान करने के लिए श्रद्धालु आएगा वह 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूर लेकर आएगा। तो वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि हरिद्वार कुम्भ में किसी भी तरह की कोई रोकटोक नहीं होगी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।