Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : गैरसैंण में हंगामा, सदन में गरमाएगा लाठीचार्ज का मुद्दा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च यानी कल से शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई और इसके बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने के बाद राष्ट्र गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई। 

आपको बता दें, कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही चमोली जिले के गोपेश्वर में नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधानसभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंगलचट्टी बैरियर पर रोक दिया। वहीं, पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की तीखी झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी की। पुलिस के बैरियर को पार कर आंदोलनकारी पैदल दिवालीखाल को निकल पड़े। 

आपको बता दें, कि घाट में नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेढ़ लाईन चौड़ा करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेकपोस्ट को पार कर विधानसभा का कूच किया। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेकपोस्ट से तीन किलोमीटर आगे दिवालीखाल में रोक लिया। यहां फिर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने एक बार फिर पानी की बौछार की, लेकिन हालात काबू नहीं हो पाए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। तभी प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव होने लगा। जंगल से हो रहे पथराव को रोकने के लिए पुलिस ने जंगल में कांबिंग भी की। पुलिस की कार्यवाही के बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर धरने पर बैठ गए। देर शाम तक धरना जारी था। 


Comments